आईना दिखाएगी
ये दुनिया जब ज़ुल्म से भर जायगी ,
जब अच्छे इंसान की चुप्पी कुछ न बताएगी,
जब लड़ते है हम बुराईयो के खिलाफ,
फिर क्यू कर बुराई जीत पाएगी ,
सुनो, ऐ बुरा करने वालो,
जब जब बुरा करोगे इस समाज में,
हर सहाफी तेरा आईना बताएगी ,
तुम सहाफियो को यु मारकर ,
ये मत समझना की तेरी बुराई छिप जाएगी ,
जब जब सहाफियो मारोगे ,
फिर और सहाफ़ी आ जाएगी ,
बुरा करने वालो सुनो हमारी बात,
बुराई न कभी जीती है न कभी जीत पाएगी
तुम जब जब बुरा करोगे इस समाज में ,
ये सहाफी तेरा आईना दिखआएगी
ये दुनिया जब ज़ुल्म से भर जायगी ,
जब अच्छे इंसान की चुप्पी कुछ न बताएगी,
जब लड़ते है हम बुराईयो के खिलाफ,
फिर क्यू कर बुराई जीत पाएगी ,
सुनो, ऐ बुरा करने वालो,
जब जब बुरा करोगे इस समाज में,
हर सहाफी तेरा आईना बताएगी ,
तुम सहाफियो को यु मारकर ,
ये मत समझना की तेरी बुराई छिप जाएगी ,
जब जब सहाफियो मारोगे ,
फिर और सहाफ़ी आ जाएगी ,
बुरा करने वालो सुनो हमारी बात,
बुराई न कभी जीती है न कभी जीत पाएगी
तुम जब जब बुरा करोगे इस समाज में ,
ये सहाफी तेरा आईना दिखआएगी
Comments